Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की बड़ी उपलब्धि, पिंक लाइन पर आज से शुरू हुआ त्रिलोकपुरी-मयूर विहार सेक्शन
ABP News
Delhi Metro: मेट्रो की ये लाइन 289 मीटर की है. यह एक मुख्य कनेक्शन बन जाता है क्योंकि इस मेट्रो के फेस-4 का काम पूरा होते ही पिंक लाइन मेट्रो 70 किलोमीटर के लंबे स्ट्रेच पर फैल जाएगी.
Delhi Metro: दिल्ली वालों को दिल्ली मेट्रो की ओर से एक और सौगात मिली है. अब यात्रियों के लिए मेट्रो का सफर और भी आसान हो जाएगा. देश का पहला 'मेट्रो रिंग' बनकर तैयार जो हो गया है. आज से त्रिलोकपूरी संजय लेक मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार पॉकेट-1 मेट्रो स्टेशन की सेवा यात्रियों के लिए शुरू कर दी गई है. आज इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन यूनियन मिनिस्टर हरदीप सिंह पूरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया गया. मेट्रो की ये लाइन 289 मीटर की है. छोटा-सा ये कनेक्शन पूरा होते ही एक मुख्य कनेक्शन बन जाता है क्योंकि इसके बनने से पिंक लाइन अब 59 किलोमीटर के लंबे स्ट्रेच पर फैली है और इस मेट्रो के फेस-4 का काम पूरा होते ही पिंक लाइन मेट्रो 70 किलोमीटर के लंबे स्ट्रेच पर फैल जाएगी, जिसके साथ ही पिंक लाइन देश की सबसे बड़ी लाइन होगी. दिल्ली मेट्रो ने एक और उपलब्धि अपने नाम पर कर ली है.More Related News