![Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, मुकेश गोयल AAP में होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/452a3843709ec292685661ef493c5218_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, मुकेश गोयल AAP में होंगे शामिल
ABP News
Delhi MCD Election: दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल कल यानी 27 नवंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होंगे. सूत्रों से ये जानकारी मिली है.
Delhi MCD Election: दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल कल यानी 27 नवंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होंगे. सूत्रों से ये जानकारी मिली है. दिल्ली के तीनों नगर निगमों (उत्तरी दिल्ली नगर निगम, पूर्वी दिल्ली नगर निगम और दक्षिण दिल्ली नगर निगम) के चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है. मुकेश गोयल दिल्ली कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं और वे दिल्ली नगर निगम कांग्रेस दल के नेता हैं.
पिछले काफी समय से उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरें आ रही थीं और अब वे कल कांग्रेस का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. हालांकि, मुकेश गोयल की कांग्रेस पार्टी छोड़ने की वजह क्या है इस पर अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है. बताया ये भी जा रहा है कि मुकेश गोयल के साथ कुछ अन्य पदाधिकारी भी कांग्रेस का हाथ छोड़ सकते हैं.