Delhi-Ghaziabad Traffic: दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग पर यातायात हुआ प्रभावित, नोएडा सीमा पर पुलिस कर रही है सघन जांच
ABP News
Traffic Police: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा का असर दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी देखने को मिल रहा है. पुलिस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सघन जांच कर रही है.
Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में हुई हिंसा के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 और 24 को बंद किए जाने के कारण दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को गाजीपुर सीमा (Ghazipur border) की तरफ जाने वाले यातायात (Traffic) को कुछ समय के लिए दूसरी तरफ मोड़ दिया. यातायात पुलिस (Traffic Police) ने ट्विटर पर यातायात के लिए उपलब्ध रास्तों के बारे में लोगों को अवगत कराया.
यातायात पुलिस ने किया ट्वीट एक ट्वीट में कहा गया कि दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले यातायात को अक्षरधाम सेतु से नोएडा और विकास मार्ग से गाजियाबाद की तरफ मोड़ा गया है. रोड नंबर-57ए पर यातायात को शाहदरा, आनंद विहार और गाजियाबाद के लिए हसनपुर करकरी मोड़ की ओर कर दिया गया है. यातायात पुलिस ने ट्वीट में कहा कि गाजीपुर चौराहे से आनंद विहार, रोड नंबर 56 के रास्ते भोपुरा बॉर्डर गाजियाबाद, मुर्गा मंडी चौराहे से डॉ हेडगेवार मार्ग और फिर नाला रोड से यूपी गेट गाजियाबाद के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है. करीब 45 मिनट बाद एक अन्य ट्वीट में यातायात पुलिस ने यात्रियों को सूचित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को फिर से खोल दिया गया है और सामान्य यातायात बहाल कर दिया गया है.