Delhi Fire: दिल्ली के मंगोलपुरी में गैस लीक होने से लगी भीषण आग, 13 लोग आग में झुलसे
ABP News
पुलिस ने बताया, गणेश नाम के व्यक्ति के घर में विस्फोट उस समय हुआ जब उसकी पत्नी सावित्री सिलेंडर बदल रही थी और गैस लीक होने के चलते यह फट गया.
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शनिवार शाम को सिलिंडर से गैस लीक होने से भीषण आग लग गई. इस आग में 13 लोग झुलस गए, जिनमें से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.शनिवार शाम 6.44 मिनट पर पुलिस को आग लगने की सुचना मिली. तुरंत ही हादसे वाली जगह पर पुलिस के साथ दमकल की दो गाड़ियां भी पहुंची. आग पर आनन फानन में काबू पा लिया गया. इस हादसे से पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल बन गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के कई घर और उसमें रह रहे लोग उसकी चपेट में आ गए. गंभीर रूप से चार घायलों का इलाज सफदरजंग में किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने घर को सील कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.More Related News