
Delhi Drainage Master Plan: दिल्ली ड्रेनेज मास्टर प्लान को लेकर सीएम केजरीवाल की बैठक, कहा- जल भराव की समस्या जल्द होगी दूर
ABP News
Delhi Drainage Master Plan: दिल्ली ड्रेनेज मास्टर प्लान-2021 को धरातल पर उतारने के लिए एक टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया है. इस टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी के पास कई जिम्मेदारियां हैं.
Delhi Drainage Master Plan: दिल्ली में बारिश के दौरान होने वाले जल भराव की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार का दावा है कि बहुत जल्द ये समस्या दूर कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ड्रेनेज मास्टर प्लान को लेकर आज दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान जलमंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा और मुख्य सचिव समेत जल बोर्ड और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बैठक में दिल्ली के ड्रेनेज मास्टर प्लान-2021 को लेकर रिपोर्ट पेश की गई. बैठक में आईआईटी दिल्ली द्वारा दिए गए सुझावों के मुताबिक नालियों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया. साथ ही, दिल्ली में किस नाली का स्लोप खराब है, कौन सी नाली कहां मिलती है और किस नाली को किस नाले से जोड़ना है, उसके लिए हर नाली और नाले का अलग-अलग प्रोजेक्ट बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया. संबंधित अधिकारियों को इसका पूरा प्लान जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने इसके लिए एक कंसल्टेंट हायर करने के निर्देश भी दिए हैं और कहा कि यह कंसल्टेंट एक-एक नाली और एक-एक नाले का प्लान और प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स बनाएंगे, ताकि इसको जल्द से जल्द लागू किया जा सके.More Related News