Delhi Crime News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार
ABP News
Delhi Crime News: आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त आयुक्त पुलिस आरके सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ितों की ओर से बताया गया था उन्हें इंडियन रेलवे में नौकरी देने के बहाने ठगा गया है.
Delhi Crime News: बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सीनियर आईएएस अधिकारी बताकर ठगी करता था. इतना ही नहीं ये ठग संगठित तरीके से गैंग चला रहा था और नौकरी झांसी में आए युवाओं को देहरादून में फर्जी ट्रेनिंग भी करवाता था. दिल्ली पुलिस का दावा है कि ये ठग 40 लोगों से अब तक 2 करोड़ 44 लाख रुपये ठग चुका है. आरोपी का नाम मोहम्मद रगहिब फिरोज़ उर्फ फिरोज़ खान(43) है, जो सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के रहने वाला है. फिरोज़ ने साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की हुई है, साथ ही मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा भी.
क्या है मामला