Delhi Crime News: बड़ी कंपनी के अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों को चूना लगाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
ABP News
Delhi Crime News: पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की और फर्जी कॉल सेंटर में रखे दस्तावेज खंगाले तो पुलिस को पता चला कि ये लोग विदेशी लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
Delhi Crime News: साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. साइबर सेल की टीम ने इस फर्जी कॉल सेंटर को चला रहे 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके नाम मोहम्मद मुकर्रम हुसैन, अर्जुन सिंह सैनी, गगन भाटिया और शादाब अहमद है. इनके पास से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन, एक वाईफाई राउटर, 4 लैपटॉप और 2 डेस्कटॉप कंप्यूटर बरामद किए गए हैं.
साउथ ईस्ट की डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि साइबर सेल की टीम को शाहीन बाग इलाके में एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर के बारे में जानकारी मिली. इस जानकारी के बाद एक टीम बनाई गई और टीम ने 7 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े 4 बजे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा. पुलिस को वहां 4 लोग मिले जो विदेशियों से टेलीफोन पर बातचीत कर रहे थे. उनकी स्क्रीन पर इंटरनेशनल नंबर दिखाई दे रहे थे. पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें काबू कर लिया.