Delhi Crime News: फ्रीडम-251 मोबाइल लॉन्च करने वाला महाठग चढ़ा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे, दो और लोग भी गिरफ्तार
ABP News
Delhi Crime News: क्राइम ब्रांच ने जालसाजी के इस पूरे मामले में तीन आरोपी महाठग मोहित गोयल, सुमित यादव और विनीत को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
Delhi Crime News: आपको याद होगा आज से कुछ साल पहले मोहित गोयल नाम के एक शख्स ने फ्रीडम-251 नाम से एक मोबाइल लॉन्च किया था और जनता के साथ करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी की थी. इस महाठग को दिल्ली पुलिस को क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है. इस बार इसपर आरोप है अपने साढ़ू को झूठे मुकदमे में फसाने का. आपको बता दें कि इस महाठग मोहित गोयल पर 48 मामले दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि अगस्त 2020 में एक महिला ने दिल्ली के द्वारका पुलिस स्टेशन में विकास मित्तल नाम के एक शख्स खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज करवाने के बाद पीड़ित महिला के पास किसी अज्ञात नम्बर से धमकी के फ़ोन आने लगे. इसके बाद लोकल पुलिस ने आरोपी विकास मित्तल को गिरफ्तार कर कर लिया. लेकिन इसके बाद भी पीड़ित महिला के पास धमकी के फोन आते रहे. फोन पर महिला को धमकी दी जा रही थी कि केस वापस ले लो नहीं तो जान से मार दिया जाएगा.
इसके बाद पुलिस के मुताबिक सितंबर 2020 में जब पीड़ित महिला सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास थी तभी एक शख्स वहां आया और उसे फिर से केस वापस लेने की धमकी देने लगा. इस मामले में एक और मुकदमा सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया इस बार पुलिस के पास एक गवाह भी था. उस गवाह का नाम था सुमित यादव.