![Delhi Crime News: ज्वेलर से रंगदारी वसूलने के मामले में 3 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/d4983787ab9c2534e65ee0ef15500aff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi Crime News: ज्वेलर से रंगदारी वसूलने के मामले में 3 गिरफ्तार
ABP News
डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक ने बताया कि 13 सितंबर को न्यू फ्रैंडस कॉलोनी इलाके के एक ज्वेलर रविन्द्र वर्मा ने थाने में आकर शिकायत दर्ज करायी कि वह इलाके में ही रवि ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं.
Delhi Crime News: न्यू फ्रैंडस कॉलोनी इलाके में एक ज्वेलर से रंगदारी वसूलने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपियाें की पहचान बटला हाउस, जामिया नगर निवासी अनवर उर्फ ओमेश (27), इस्माइलपुर, फरीदाबाद निवासी अंकित उर्फ गोलू (24) व जाकिर नगर, जामिया नगर निवासी असीम (26) के रूप में की गई है. पुलिस का दावा है कि इन तीनाें आरोपियों का पुराना अपराधिक रिकाॅर्ड भी है.
डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक आरपी मीणा ने बताया कि 13 सितंबर को न्यू फ्रैंडस कॉलोनी इलाके के एक ज्वेलर रविन्द्र वर्मा ने थाने में आकर शिकायत दर्ज करायी कि वह इलाके में ही रवि ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं. 11 सितंबर को उनके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई. कॉलर ने उनसे 4 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है, जिसके न देने पर जानसे मारने की धमकी दी गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर ही रकम दे दे. धमकी मिलते ही उसने उस मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया. लेकिन उसके बाद भी रविन्द्र के पास धमकी भरे मैसेज आये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.