Delhi Crime: 8 लाख नकली नोटों के साथ पकड़े गए 2 आरोपी, इंटरनेशनल रैकेट का हुआ खुलासा
ABP News
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एक इंटरनेशनल जाली नोटों (Fake Note) के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एक इंटरनेशनल जाली नोटों (Fake Note) के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 8 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों के नाम फिरोज शेख और मुफज्जुल शेख है. ये दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रहने वाले हैं. स्पेशल सेल के मुताबिक, ये दोनों बांग्लादेश बॉर्डर से नकली नोट लाकर भारत में सप्लाई कर रहे थे.
स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह (DCP Jasmeet Singh) की माने तो पिछले दो साल में इन दोनों आरोपियों ने करीब 2 करोड़ के जाली नोट हिंदुस्तान में सप्लाई किए हैं. पुलिस के अधिकारियों की माने तो 2 हजार के जाली नोट ऐसे बनाए जा रहे कि असली और नकली में फर्क करना बड़ा मुश्किल है.