Delhi Crime: हॉक आई ऑपरेशन के तहत एक महीने में 120 लोग गिरफ्तार, जानें इस मुहीम के बारे में
ABP News
Delhi Crime: स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए हॉक आई ऑपरेशन को शुरू किया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साफ निर्देश हैं कि अपराध पर अंकुश लगाया जाए.
Delhi Crime: कहावत है कि अपराधी पुलिस से एक कदम आगे चलता है और पुलिस उसका पीछा करते हुए उस तक पहुंचती है. लेकिन दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले में पुलिस ने इस कहावत में कुछ बदलाव किया है और अब अपराधियों से एक कदम आगे चलते हुए उसने ऑपरेशन हॉक आई की शुरुआत की है.
जिसके तहत पुलिस सादा वर्दी में ऐसी जगहों पर तैनात रहती है जहां पर आम लोगों की भीड़ हो या फिर उनका आना जाना हो और इन जगहों पर पुलिस कभी सब्जीवाला बनकर तो कभी फलवाला बनकर या कभी बस स्टॉप पर यात्री बन कर एक किरदार निभा रही होती है. साथ ही जैसे ही कोई संदिग्ध या अपराधी आता है तो ये पुलिसकर्मी उसे दबोच लेते हैं.
More Related News