![Delhi Crime: पापा की कार चोरी होने से सदमे में था बच्चा, अब दिल्ली पुलिस को कहा- थैंक्यू, समझिए पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/24c9c82a79793f107dc4386902db38cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi Crime: पापा की कार चोरी होने से सदमे में था बच्चा, अब दिल्ली पुलिस को कहा- थैंक्यू, समझिए पूरा मामला
ABP News
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने गाड़ी चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के कई सदस्यों के साथ-साथ चोरी की 21 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की है.
Delhi Police: साउथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने हाईटेक लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के पास से चोरी की गई 21 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है और चार ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना शारिक हुसैन उर्फ सट्टा है जो दुबई से गैंग को ऑपरेट कर रहा था. ये गैंग मणिपुर, मेरठ और इंदौर में सक्रिय था. पुलिस ने कार चोरी के आरोप में आबिद, जॉनसन, आसिफ और सलमान गिरफ्तार किया है.
गाड़ियों की बरामदगी के बाद लाजपत नगर का रहने वाला एक बच्चा बार बार पुलिस को थैंक यू कह रहा है इसकी वजह ये है कि बच्चे के पापा और उसकी फेवरेट क्रेटा कार चोरी हो गई थी उसके बाद ये बच्चा सदमे में था. अब जब दिल्ली पुलिस ने कार को बरामद किया तो बच्चे खुशी का ठिकाना ही नहीं है ये ही वजह है कि बच्चा बार बार पुलिस को थैंक यू कह रहा है.