
Delhi Crime: दिवाली पर मुस्लिम दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल, अब दिल्ली पुलिस ने उठाया ये कदम
ABP News
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के संत नगर इलाके में एक शख्स दिवाली के दिन बिरयानी की दुकान खोलने पर कथित रूप से एक मुस्लिम दुकानदार को धमकाते नजर आया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है, जिसमें एक शख्स को यहां संत नगर इलाके में दिवाली के दिन बिरयानी की दुकान खोलने पर कथित रूप से एक मुस्लिम दुकानदार को धमकाते हुए सुना जा सकता है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक, वीडियो में आरोपी खुद को दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल का सदस्य नरेश कुमार सूर्यवंशी बता रहा है. उसे संत नगर स्थित दुकान के कर्मचारियों से यह कहते सुना जा सकता है कि यह एक हिंदू क्षेत्र है. पुलिस के मुताबिक, वीडियो में सूर्यवंशी को दुकान के लोगों को यह चेतावनी देते हुए सुना गया कि किसी त्योहार पर दुकान नहीं खोलें.