![Delhi Crime: गुलदस्ता और इंवेलोप ने उड़ाई दिल्ली के शख्स की नींद, शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/19d4e88c4addd2f4b685be8a67341932_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi Crime: गुलदस्ता और इंवेलोप ने उड़ाई दिल्ली के शख्स की नींद, शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस, जानें पूरा मामला
ABP News
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम समीर जोहरी है. समीर ने पूछताछ में बताया कि वह पीड़ित युवक का दोस्त है.
Delhi Crime News: दिल्ली के एक घर की दहलीज पर रखा था फूलों का गुलदस्ता और एक इंवेलोप. इंवेलोप को खोलते ही उस नौजवान के होश फाख्ता हो गए. आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार इस इंवेलोप में क्या रखा था और किसने रखा था गुलदस्ता और इंवेलोप ? आपको बता दें कि इंवेलोप में एक पेन ड्राइव रखी थी. साथ में एक चिट्ठी भी थी, जिसमे लिखा था कि पेन ड्राइव में आपकी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अश्लील वीडियो है. अगर 10 लाख रुपये का इंतज़ाम नहीं हुआ तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. पेन ड्राइव में वीडियो देखकर युवक की नींदें उड़ गईं. क्योंकि चिट्ठी में जो लिखा था वो सच था.
आखिर कौन था ब्लैकमेलर?
More Related News