![Delhi Crime: गाजीपुर में ममेरे और मौसेरे भाई ने मिलकर की युवक की हत्या, क्या है पूरा मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/ccd410f178ad8f0e2d623c976cdb917c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi Crime: गाजीपुर में ममेरे और मौसेरे भाई ने मिलकर की युवक की हत्या, क्या है पूरा मामला?
ABP News
Delhi Crime: दिल्ली में आपसी विवाद के चलते ममेरे और मौसेरे भाई ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. जिसके बाद फरार हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Delhi Crime: विवाद के चलते ममेरे और मौसेरे भाई ने मिलकर की युवक की हत्या. मामला पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर गांव का है, जहां रविवार देर रात को दो युवकों ने अपने ही कजिन सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में 10 घंटे के अंदर दोनों ही आरोपियों आकाश और विशाल को गिरफ्तार कर लिया. आकाश, सुनील कुमार का मौसेरा भाई है और विशाल उसका ममेरा भाई है. पुलिस का कहना है कि दोनों रविवार देर रात सुनील कुमार के घर आए और उसके सर में गोली मार दी.
क्या है मामला
More Related News