Delhi Covid-19 Restrictions: दिल्ली में कम होते कोरोना के बीच रेस्टोरेंट मालिकों ने LG और CM को लिखा पत्र, प्रतिबंध हटाने की मांग की
ABP News
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम हो रहे हैं. ऐसे में रेस्टोरेंट मालिकों ने एलजी अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर रेस्टोरेंट पर लगे प्रतिबंध हटाने की मांग की है.
Delhi Covid-19 Restrictions: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों और पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने LG अनिल बैजल (Anil Baijal), मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और दिल्ली के मुख्य सचिव को रेस्टोरेंट फिर से खोलने और सिटिंग व टाइमिंग प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए पत्र लिखा है. पत्र में एसोसिएशन द्वारा पूरी तरह रेस्टोरेंट संचालन की अनुमति देने का सुझाव दिया गया है. पत्र में लिखा गया है कि इससे न केवल संकटग्रस्त क्षेत्र को राहत मिलेगी बल्कि नौकरियों के नुकसान को भी रोका जा सकेगा.
दिल्ली में प्रतिबंधों पर फिर से विचार करने की जरूरत है-NRAI