
Delhi Covid-19 Positivity Rate: देश के मुकाबले दोगुनी हुई दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर, जानें- पिछले नौ दिनों के आंकड़े क्या कहते हैं
ABP News
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तो बढ़ ही रही हैं वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि राजधानी में देश के मुकाबसे संक्रमण की दर दुगनी है. पिछले 9 दिन के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं.
Delhi Covid-19 Positivity Rate: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रॉकेट से भी तेज हो गई है हर दिन मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 22 हजार 751 नए कोरोना केस सामने आए. जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हजार 730 हो गई है. वहीं दिल्ली में इस दौरान कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की जान भी चली गई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा अब 25 हजार 160 तक जा पहुंचा है.
देश के मुकाबले दिल्ली में पिछले 9 दिनों में संक्रमण की दर हुई डबल
More Related News