Delhi Covid-19 Deaths: दिल्ली में कोविड से हुई मौतों पर हमलावर हुआ विपक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से पूछे ये सवाल
ABP News
Covid-19 Deaths: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि अभी तक देश की आधी आबादी का ही टीकाकरण हुआ है. यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता है.
Delhi Covid-19 Deaths: दिल्ली में कोविड से हुई मौतों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार को घेरते हुए उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले 5 दिनों में कोविड से हुई कुल 46 मौतोंं में 35 लोगों का कोविड टीकाकरण नहीं हुआ था.
सरकार सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया कि जब यह स्पष्ट है कि कोविड टीकाकरण लोगों की जान बचा सकता है तब भी आखिर क्यों आधी आबादी का टीकाकरण नहीं किया गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि फिलहाल अभी तक देश की कुल आधी आबादी का ही टीकाकरण हुआ है. यह मोदी सरकार की सबसे बडी विफलताओं में से एक है.