Delhi Covid-19: दिल्ली में पिछले महीने कोरोना का ग्राफ कैसा रहा, कब से मामलों में आई गिरावट, एक क्लिक में जानिए यहां
ABP News
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली में पिछले एक महीने में कोरोना का ग्राफ कैसा रहा है.
Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से अब राहत मिलती नजर आ रही है. पिछले महीने जनवरी के शुरुआत में राजधानी में कोरोना बेकाबू हो गया था लेकिन 14 जनवरी के बाद मामले घटने शुरू हो गए. इसके बाद तो हर दिन कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में तो दिल्ली में 2 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट भी 6.20 फीसदी हो गया है. चलिए जानते हैं पिछले महीने कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिल्ली में कैसा रहा.
दिल्ली में 1 जनवरी से 10 जनवरी तक कोरोना के आंकड़े
More Related News