Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के केस, साढ़े सात महीने बाद आए इतने ज्यादा मामले, एक की मौत
ABP News
Delhi Corona Update: करीब साढ़े सात महीने बाद दिल्ली में एक दिन में इतने अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले पिछले साल 20 मई को 3 हज़ार 231 केस सामने आए थे.
Delhi Coronavirus News: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का तूफानी रफ्तार से बढ़ना जारी है. ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट के खतरे के बीच रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान 3 हज़ार 194 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 14 लाख 54 हज़ार 121 तक पहुंच गया. करीब साढ़े सात महीने बाद दिल्ली में एक दिन में इतने अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले पिछले साल 20 मई को 3 हज़ार 231 केस सामने आए थे. संक्रमण दर में भी उछाल आया और ये आज 4.59 फीसदी पर पहुंच गई है. 20 मई को संक्रमण दर 5.50 फीसदी थी.
सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार के पार हो गई है. आज दिल्ली में 8 हज़ार 397 कोरोना के एक्टिव केस हैं. ये आंकड़ा करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा है. 3 जून को 8 हज़ार 748 एक्टिव केस थे.