Delhi Coronavirus News: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में पांच वार्ड पार्षद कोरोना पॉजिटिव, बढ़ सकती है संख्या
ABP News
दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. आम से लेकर खास लोग इससे संक्रमित हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) में करीब पांच वार्ड पार्षद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इससे पहले बुधवार पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद वे होम आइसोलेशन में हैं. जानकारी के मुताबिक, मेयर श्याम सुंदर दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, इससे पहले वह जून 2020 में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दिल्ली में हालिया दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी दिखी है, वहीं ओमिक्रोन के मामलों में भी दिल्ली इस समय दूसरे नंबर पर है. जहां महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक ओमिक्रोन संक्रमित मरीज हैं.
मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने पांच वार्ड पार्षदों के कोरोना पॉजिटिव पाए जान एक बाद कहा कि पार्षदों के कोरोना से संक्रमण की संख्या थोड़ी अधिक हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि कई और पार्षदों एन अपने बीमार होने की खबर दी है या उनमें कोरोना के लक्षण होने की बात बताई है.