
Delhi Coronavirus News: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की ये बड़ी अपील
ABP News
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है, लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा और हालात काबू में होने पर दिल्ली में जो पाबंदियां लगाई गई हैं, उन्हें भी जल्द ही हटा लिया जाएगा.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में बेकाबू हुए कोरोना के बीच अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से अपील की है. उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि जो पाबंदियां दिल्ली में लगाई गई हैं, उन्हें एनसीआर में भी लागू किया जाए. वहीं केंद्र ने सीएम केजरीवाल के इस निवेदन पर आश्वासन दिया है.
नहीं लगेगा लॉकडाउनदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है, लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा और हालात काबू में होने पर दिल्ली में जो पाबंदियां लगाई गई हैं, उन्हें भी जल्द ही हटा लिया जाएगा. केजरीवाल ने आगे कहा, "हमनें केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि जो पाबंदियां दिल्ली में हैं उनको एनसीआर में भी लागू किया जाए.