Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले, वायरस से किसी की मौत नहीं
ABP News
Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटों में किसी की मौत नहीं हुई, जबकि कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए.
Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आने के साथ पॉजिटिविटी दर 0.06 फीसद हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से किसी की मौत दर्ज नहीं की गई. इससे पहले रविवार को कोरोना के 37 और शनिवार को 40 मामले सामने आए थे.
सोमवार को नए मामले उजागर होने के साथ कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 14,39,630 हो गया जबकि उनमें से 14.14 लाख कोविड-19 से उबर चुके हैं. वहीं वायरल बीमारी के कारण मरनेवालों की कुल संख्या 25,091 है. अक्तूबर में अब तक कुल चार मौत कोविड-19 के कारण दर्ज की गई है. इससे पहले सितंबर महीने में कुल 5 मौत हो चुकी थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 46 हजार 667 कोरोना के जांच किए गए, उनमें से 41,673 आरटी पीसीआर से जांच की गई. अप्रैल और मई के महीनों में कोरोना की दूसरी लहर ने दिल्ली में कहर बरपाया था.