Delhi Corona Update: दिल्ली के लिए राहत भरी खबर, 3 हज़ार से नीचे पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, पॉजिटिविटी रेट में भी कमी
ABP News
Delhi Corona Cases: आज एक बार फिर दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है. इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3 हज़ार 674 नए मामले सामने आए थे और 30 मरीज़ों की मौत हुई थी.
Delhi Corona Cases Tracker: पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली में लगाई गई पाबंदियों का असर कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों पर लगातार देखने को मिल रहा है. सोमवार को दिल्ली में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हज़ार 779 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 38 और मरीजों ने संक्रमण का इलाज कराने के दौरान दम तोड़ दिया.
इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3 हज़ार 674 नए मामले सामने आए थे और 30 मरीज़ों की मौत हुई थी. आज संक्रमण दर में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई और ये शहर में 6.20 प्रतिशत रह गई, जबकि रविवार को ये दर 6.37 फीसदी थी. इन ताज़ा मामलों के बाद दिल्ली में अब तक संक्रमण के 18 लाख 30 हज़ार 268 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 25 हज़ार 865 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी 18 हज़ार 729 मरीज उपचाराधीन हैं और कनटेनमेंट ज़ोन की संख्या 38 हज़ार 46 है.