
Delhi Corona News: दिल्ली में ओमिक्रोन के मामलों में बढ़ोतरी, कल सीएम केजरीवाल करेंगे समीक्षा बैठक
ABP News
ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच कल सीएम अरविंद केजरीवाल बैठक करेंगे. इसमें अस्पताल बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा की जाएगी.
Arvind Kejriwal Meeting on Corona: दिल्ली में तेजी से बढ़ते ओमिक्रोन और कोरोना के साधारण मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सीएम केजरीवाल कल बैठक करेंगे. सीएम केजरीवालकोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. माना जा रहा है कि इसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
ऑक्सीजन, बेड समेत इनकी होगी समीक्षा दिल्ली में गुरुवार को होने वाली ये बैठक सुबह 11 बजे सचिवालय में आयोजित होगी. इस बैठक में सम्बंधित मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे. इसमें अस्पताल बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा की जाएगी.