
Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन का नियम हुआ खत्म, DDMA की बैठक में लिए गए यह अहम फैसले
ABP News
Delhi Coronavirus Guidelines News: केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे, जिनमें अब ढील दी गई है.
Delhi Covid News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के घटते मामलों के बीच फैसला लिया गया है कि अब वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew In Delhi) नहीं लगाया जाएगा. उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की अगुवाई में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. बताया गया कि दुकानों को खोलने के लिए जारी ऑड-ईवन का नियम भी खत्म होगा. हालांकि नाईट कर्फ्यू जारी रहेगी.
DDMA की मीटिंग में कहा गया है कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेंगे और शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी. इसके अलावा दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. हालांकि शैक्षणिक संस्थान और स्कूल अभी बंद रहेंगे.