
Delhi Corona Cases: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से 17 लोगों की मौत, संक्रमित हुए 19 हज़ार से ज्यादा लोग
ABP News
Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ कर 25 फीसदी तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में लगातार दूसरे दिन 17 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से 17 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है. वहीं इससे पहले कोरोना से 9 लोगों की मौत हुयी थी. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19,166 नए कोरोना मामले सामने आये है और इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या भी अब 65,806 तक पंहुच गयी है. करीब 8 महीने में इतने ज़्यादा सक्रिया मरीज़ों की संख्या नज़र आ रही है, इससे पहले 15 मई को सक्रिय मरीज़ों की संख्या 66,295 थी. इसी के साथ आज संक्रमण दर भी बढ़कर 25 फीसदी तक पंहुच गयी है. इसे ऐसे समझें कि अब टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ दिल्ली में इस वक्त 44028 मरीज़ होम आइसोलेशन में है. पिछले 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए मरीज़ों का संख्या की बात करें तो, पिछले 24 घंटे में 14076 मरीज डिस्चार्ज हुये हैं. इस बीच पिछले 24 घंटे में 76,670 टेस्ट कराये गये जिनमें से 66,327 RTPCR टेस्ट किये गये जबकि 10,343 एंटीजन टेस्ट किये गये. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़कर अब 14,200 हो गयी है. दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों का संख्या पर नज़र डालें तो दिल्ली में इस वक्त 1999 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें 443 मरीज़ आईसीयू बेड पर है तो 503 मरीज़ ऐसे है जो ऑक्सीजन बेड या वेंटिलेटर पर भर्ती है.