Delhi Corona: राजधानी में कोरोना की वापसी पर सरकार अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद
Zee News
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिलली के सभी स्कूलों (सरकार-प्राइवेट) को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे हर कोई सहमा हुआ है. इसे देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कालेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन करने को कहा गया है. कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं। दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करके ये जानकारी साझा की है. केजरीवाल ने लिखा है कि 'कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं.'More Related News