Delhi Chhath Puja: छठ पूजा पर सियासी घमासान, AAP का आरोप- बीजेपी वाले नहीं बनाने दे रहे हैं घाट
ABP News
Chhath Puja Politics: पिछले महीने ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने यमुना के किनारे, सार्वजनिक स्थलों और मंदिरों में छठ पर्व मनाने पर रोक लगाई थी
Delhi Chhath Puja: दिल्ली में कोरोना वायरस के दौरान तैयारी में दिखी कमी हो, डेंगू के बढ़ते केस हों या प्रदूषण का मामला ही क्यों ना हो. दिल्लीवासियों को केवल आम आदमी पार्टी के आरोप और बीजेपी शासित एमसीडी के प्रत्यारोप ही देखने और सुनने को मिलते हैं लेकिन किसी समस्या का समाधान या हल नहीं मिल पा रहा है. अब छठ पूजन को लेकर राजधानी दिल्ली में करीब डेढ़ महीने से सियासी घमासान चल रहा है. पिछले महीने ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने यमुना के किनारे, सार्वजनिक स्थलों और मंदिरों में छठ पर्व मनाने पर रोक लगाई थी जिसके बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पूर्वांचलियों को खुश करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है और श्रेय लेने की होड़ भी शुरू हो गई है.
बीजेपी की छठ रथ यात्रा के जरिए विरोध