
Delhi Cabinet Meeting: डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस में बदलाव, सरकारी अस्पतालों में 70 फीसदी बेड बढ़ेंगे, दिल्ली कैबिनेट की बैठक में फैसला
ABP News
दिल्ली सरकार की आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. महत्वाकांक्षी डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस में कई महत्वपूर्ण बदलाव करने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास किया गया.
दिल्ली सरकार की आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस में कई महत्वपूर्ण बदलाव करने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि आज की बैठक में डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज को लेकर निर्णय लिया है. दिल्ली में लगभग 150 सर्विस ऐसी है जो 1076 फोन नंबर पर कॉल करने पर आपके घर पर आकर सरकार आपका काम करके देकर जाती है. यह पूरे देश में अपने तरह की अकेली सर्विस है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कंपनी अब तक डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस दे रही थी उसका कॉन्ट्रैक्ट इस महीने पूरा हो रहा है. इस सर्विस को एक नए तरीके से और ज्यादा अच्छा बना कर, सुदृढ़ बना कर दोबारा इस टेंडर को फ्लोट किया जाएगा. इसके बारे में आज कैबिनेट ने निर्णय लिया है.More Related News