![Delhi Building Collapsed: बिल्डिंग के मलबे में दबे 7 और 12 साल के दो भाईयों की मौत, मां बाप ने खो दिए दोनों बच्चे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/2dfaaa673b5d0ef1bd5183400360e34b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi Building Collapsed: बिल्डिंग के मलबे में दबे 7 और 12 साल के दो भाईयों की मौत, मां बाप ने खो दिए दोनों बच्चे
ABP News
दिल्ली में एक इमारत के धवस्त होने से दो बच्चों समेत एक बुजु्र्ग महिला की मौत हो गई. वहीं, मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है.
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी, मालकागंज इलाके में आज सुबह 11:50 पर एक इमारत के धवस्त होने से अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद आम लोगों ने बिल्डिंग में बड़े लोगों को निकालने का काम शुरू किया लेकिन उनका आरोप है कि प्रशासन की तरफ से लापरवाही दिखी. जेसीबी की मशीन जिसकी मलबा हटवाने में अहम भूमिका है करीब डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची. मलबे से 2 बच्चों और एक पान की दुकान पर बैठने वाले व्यक्ति को हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनो बच्चों को बचाया नहीं जा सका. मृतक बच्चों की उम्र 12 साल और 7 साल बताई जा रही है. दोनों भाई थे और मलबे से बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.More Related News