
Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण 'गंभीर' से 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंचा, जानें- गाजियाबाद, गुरुग्राम के हाल
Zee News
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (ITI), कानपुर की एक संयुक्त परियोजना के हालिया निष्कर्षों से पता चला है कि शुक्रवार को राजधानी के वायु प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का लगभग 45 प्रतिशत योगदान था. शनिवार को इसके घटकर 38 फीसदी रहने की संभावना है.
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रात के समय हवा की गति बढ़ने और हवा की दिशा में बदलाव के कारण सुधार हुआ है, लेकिन यह अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है. यह जानकारी निगरानी एजेंसी ने दी. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजे 339 था, जो शुक्रवार शाम चार बजे 405 था. प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाने वाला 24 घंटे का औसत AQI बृहस्पतिवार को 419 था. बुधवार को यह 401, मंगलवार को 397, सोमवार को 358, रविवार को 218, शनिवार को 220 और शुक्रवार को 279 था.
More Related News