Delhi Airport Crowd: Omicron के खतरे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखी बेकाबू भीड़, सिंधिया ने बुलाई हाई लेवल बैठक
ABP News
Delhi Airport Crowd: इस बैठक में दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इमिग्रेशन डिपार्टमेंट और कोविड-19 टेस्टिंग लैब कंपनी के सदस्य शामिल थे.
ओमिक्रोन के भारत में अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं. सरकार भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. इस बीच सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ के अव्यवस्थित होने को लेकर एक हाई लेवल बैठक बुलाई. इस बैठक में दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इमिग्रेशन डिपार्टमेंट और कोविड-19 टेस्टिंग लैब कंपनी के सदस्य शामिल थे.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को लंबी कतारें दिखीं. बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के लोग आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. केंद्र सरकार की पिछले हफ्ते जारी नई ट्रैवल गाइडलाइंस में कहा गया कि जो पैसेंजर्स 'एट रिस्क' वाले देशों से आ रहे हैं, उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य है. जबकि दो प्रतिशत यात्री, जो अन्य देशों से आ रहे हैं, उनका रैंडम आधार पर टेस्ट किया जाएगा.