
Delhi Air Quality: दिवाली की रात दिल्ली-NCR पर प्रदूषण की जबरदस्त मार, नियमों को तोड़ आतिशबाजी से खतरनाक हुई हवा
ABP News
Delhi Air Quality: दिल्ली में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी कई इलाकों में पटाखे चलाए गए. जिसके कारण दिवाली की रात को एयर क्वालिटी इंडेक्स 386 से आगे पहुंच गया है.
Delhi Air Quality: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के मौके पर पटाखे चलाना और उसकी बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ था. लेकिन जिस तरह से नियमों की अनदेखी कर पटाखे फोड़े उसके बाद ऐसा लगा नहीं कि इस पर कोई बैन है. दिल्ली में देर रात तक लोग पटाखे चलाते रहे. इसकी वजह से दिल्ली का एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर से गिर कर गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है.
दरअसल, दिवाली की रात से पहले ही दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 363 मापा गया था, जो कि बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुका था. वहीं दिल्ली में दिवाली की रात पटाखे चलाए जाने के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स 386 से आगे पहुंच गया है. वहीं इसका अभी आगे खिसकना जारी है.