
Delhi Air Pollution: नासा ने जारी की दिल्ली की सैटेलाइट तस्वीर, धुंआ-धुंआ दिखी राजधानी
ABP News
Delhi Air Pollution Pics from NASA: 11 नवंबर को खींची गई तस्वीर में राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाके धुएं से ढके दिखाई दिए.
Delhi Air Pollution Pics from NASA: पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली धुंआ-धुंआ हो गई है. NASA द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीर में पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलाई गई पराली का धुआं दिल्ली की ओर आता दिख रहा है. 11 नवंबर को खींची गई तस्वीर में राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाके धुएं से ढके दिखाई दिए. नासा की इस तस्वीर में 'लाल बिंदु' भी दिखा रहे हैं, आग को दर्शाते हैं.
11 नवंबर को ली गई तस्वीरनासा ने अपने ब्लॉग में लिखा, "11 नवंबर 2021 को सुओमी एनपीपी उपग्रह पर विज़िबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सूट (VIIRS) ने पंजाब और हरियाणा में आग से भारत के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में से एक दिल्ली की ओर आग के धुएं की नदी की यह प्राकृतिक-रंग की तस्वीर ली." वहीं, एक वैज्ञानिक के हवाले से लिखा गया कि इस दिन करीब 22 मिलियन लोग धुएं से प्रभावित हुए हैं.