
Delhi: वैक्सीन के मोर्चे पर मिली कुछ राहत, 1.5 लाख कोविशील्ड की डोज मिली
NDTV India
दिल्ली: इससे पहले दिल्ली में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म होने के चलते ज्यादातर सरकारी टीकाकरण केंद्र बंद हो गए थे. आज दिल्ली में कुल 1374 में से 1094 वैक्सीनेशन साइट चल रही हैं, जबकि सोमवार को ज्यादातर वैक्सीनेशन साइट बंद हो गई थी.
दिल्ली (Delhi) को वैक्सीन के मोर्चे पर कुछ राहत मिल गई है. सोमवार शाम दिल्ली को 1.5 लाख कोविशील्ड की डोज़ मिली हैं. इससे पहले दिल्ली में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म होने के चलते ज्यादातर सरकारी टीकाकरण केंद्र बंद हो गए थे. आज दिल्ली में कुल 1374 में से 1094 वैक्सीनेशन साइट चल रही हैं, जबकि सोमवार को ज्यादातर वैक्सीनेशन साइट बंद हो गई थी. इससे पहले सोमवार को वैक्सीन की कमी की रिपोर्ट को शेयर करते हुए सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में वैक्सीन फिर ख़त्म हो गई है. केंद्र सरकार एक दो दिन की वैक्सीन देती है, फिर हमें कई दिन वैक्सीन केंद्र बंद रखने पड़ते हैं. केंद्र सरकार की क्या मजबूरी है. इतने दिन बाद भी हमारे देश का वैक्सीन प्रोग्राम लड़खड़ा कर क्यूं चल रहा है?'More Related News