
Delhi: रेप के झूठे केस में फंसाने पर दिल्ली पुलिस के SHO और ASI को 4 साल की कैद, जानें पूरा मामला
NDTV India
कारोबारी अब इस दुनिया मे नहीं हैं. लेकिन, कारोबारी की मौत के बाद भी उनके केस को वकील प्रदीप राणा ने कोर्ट में लड़ा और आरोपी पुलिस अधिकारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया.
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने एक बिजनेसमैन को रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने पर जहांगीर पूरी पुलिस के तत्कालीन एसएचओ और एएसआई को 4 साल की कारावास की सजा सुनाई है. मामला साल 2009 का है. जहांगीर पुरी इलाके के एक कारोबारी पर लड़की ने रेप का झूठा मुकदमा लिखवाया. इस झूठे मुकदमे से बचाने की एवज में थाने के एसएचओ और आईओ ने कारोबारी से 10 लाख रुपये की मांग की थी. साथ ही, कारोबारी से समय-समय पर घर के राशन से लेकर गाड़ी के टायर तक ख़रीदवाये गए. लेकिन रिश्वत के पूरे पैसे मिलने पर कारोबारी को जेल भेज दिया गया.More Related News