
Delhi: यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के सोनिया विहार, वजीराबाद सहित कई इलाकों में पानी की आपूर्ति हुई बाधित
ABP News
राजधानी दिल्ली में यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ जाने के कारण कई इलाको में पानी की आपूर्ति बाधित रही. डीजेबी के मुताबिक हरियाणा से औद्योगिक कचरा छोड़े जाने के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है.
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के मुताबिक, यमुना नदी में अमोनिया का स्तर 3 पीपीएम (पार्ट्स प्रति मिलियन) तक बढ़ने से शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है. शहर के आठ ट्रीटमेंट प्लांट में से पांच से पानी का ट्रीटमेंट और पंपिंग प्रभावित हुई है, जिसके परिणामस्वरूप आपूर्ति काफी बाधित रही है. जिन इलाकों में पानी की सप्लाई में दिक्कत आई उनमें सोनिया विहार, भागीरथी, वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हैं.
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि शनिवार को शाम को और रविवार को सुबह और शाम को पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. जो क्षेत्र प्रभावित होंगे उनमें पूर्वी दिल्ली, पूर्वोत्तर दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली नगर परिषद क्षेत्र के कुछ हिस्से और बुराड़ी, मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी, कमला नगर, करोल बाग, सिविल लाइंस, सरिता विहार, वसंत कुंज, मूलचंद और ग्रेटर कैलाश शामिल हैं.