Delhi में Corona के 7498 नए मामले, कल स्कूल खोलने और वीकेंड कर्फ्यू पर चर्चा, पाबंदियों में राहत की उम्मीद
ABP News
दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के बीच गुरुवार को डीडीएमए की बैठक होगी. इस बैठक में वीकेंड कर्फ्यू खत्म किए जाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
Delhi COVID 19 Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक आने वाले मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब सात बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7498 नए मामले आए हैं और 29 मरीजों की मौत हुई है. वहीं इतने ही समय में 11,164 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. इस समय संक्रमण दर 10.59 फीसदी है और 38,315 मरीजों का इलाज शहर में चल रहा है.
कोरोना के कम होते मामलों के बीच कल यानि गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक होगी. इस बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में वीकेंड कर्फ्यू हटाने और दुकानें खोलने संबंधी सम-विषम योजना को खत्म करने पर फैसला लिया जा सकता है. बैठक के एजेंडे में स्कूलों को फिर से खोलने का मुद्दा भी शामिल है.