Delhi में 24 घंटे में आए Corona के 607 केस, अब 2,775 एक्टिव मरीज
AajTak
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमण के कुल 607 केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना के 4 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.22 प्रतिशत रह गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमण के कुल 607 केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना के 4 मरीजों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना के 2 हजार 775 एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.