Delhi में रोडरेज की संदिग्ध घटना में युवक की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार घायल
Zee News
दिल्ली का रोहिणी इलाका आज फिर गोलियां की आवाज से गूंज उठा. यहां एक अज्ञात शख्स का लॉ स्टूडेंट के साथ झगड़ा हो गया, जिसके चलते उसने आपा खो दिया और सरेआम गोली मारकर छात्र की हत्या कर दी.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के रोहिणी (Rohini) इलाके में हुए झगड़े के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने 22 वर्षीय लॉ छात्र यश की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि उसका रिश्ते का भाई अर्जुन (23) जख्मी हो गया. खजूरी खास का रहने वाला यश रोहिणी के एक कॉलेज में कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने पहुंचा था. डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रणव तायल ने बताया कि यश और अर्जुन की CNG स्टेशन पर किसी बात को लेकर आरोपी शख्स से बहस हो गई. इसके बाद उस शख्स ने अपनी कार से पिस्तौल निकाली और उन पर गोली चला दी. इसके बाद दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने यश को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं अर्जुन का इलाज चल रहा है.More Related News