Delhi में बैठकर विदेशियों को लगा रहे थे करोड़ों का चूना, पकड़ा गया Special-34 गैंग
Zee News
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 34 लोगों के एक ऐसे गैंग को उत्तम नगर (Uttam Nagar) इलाके से गिरफ्तार किया है जो सामाजिक सुरक्षा नंबर, ऐपल टेक्निकल हेल्प और McAfee एंटीवायरस सपोर्ट के नाम पर विदेश में बैठे लोगों से ठगी करते थे.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल (Cyber Cell) ने एक ऐसे 'स्पेशल 34' गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो देश की राजधानी में बैठकर सात समंदर पार विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने में जुटे थे. ये गिरोह उत्तम नगर इलाके की एक बिल्डिंग से दो बड़े कॉल सेंटर चलाकर चीटिंग की वारदातों को काफी समय से अंजाम दे रहा था. डीसीपी साइबर सेल अनियेश राय के मुताबिक, कॉल सेंटर्स (Call Centers) के जरिए विदेशों में बैठे नागरिकों को वॉइस नोट्स भेजे जाते थे, जिसमें US ड्रग्स इंफोर्समेंट के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी. आरोपी शिकार को फंसाने के लिए 'पॉप अप' मैसेज का भी सहारा लेते थे, जिसमें कहा जाता था कि उनकी डिवाइस हैक कर ली गई है. इस मैसेज से घबराकर जैसे ही यूजर सॉल्यूशन के लिए पॉप अप पर क्लिक करते आरोपी उसे ठग लेते. कभी ऐपल तो कभी मेकैफे स्पोर्ट के नाम पर जालसाजी की जा रही थी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?