
Delhi में छेड़खानी की कोशिश कर रहे Auto चालक को महिला ने बाल पकड़कर दिया धक्का, इस तरह खुद को बचाया
ABP News
दिल्ली (Delhi) में छेड़खानी कर रहे एक ऑटो (Auto) चालक को महिला ने बाल पकड़कर धक्का दे दिया. जिसके बाद महिला ने ऑटो से कूदकर खुद को बचाया.
Woman Molested In Auto: राजधानी दिल्ली (Delhi) में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार जारी है. हाल ही में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जेएनयू (JNU) की छात्रा के साथ अटेम्प्ट टू रेप के मामले को सुलझाया है, तो वहीं आज सुबह एसबीआई (SBI) बैंक की 24 साल की महिला असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के साथ एक ऑटो चालक (Auto Driver) द्वारा छेड़छाड़ करने के बाद लूट का मामला सामने आया है. घटना आज सुबह लगभग 6:30 बजे आउटर रिंग रोड पर आरटीओ के नजदीक हुई, जिसमें ऑटो चालक ने पहले महिला असिस्टेंट मैनेजर को दबोच लिया.
पीड़िता ने काफी जद्दोजहद के बाद खुद को बचाया और फिर उसके बाद ऑटो चालक महिला को चलते ऑटो से नीचे फेंक कर फरार हो गया. पुलिस ने इस बाबत एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है. दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर एक ऑटो चालक सवारी के तौर पर बैठी एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उसका सामान दो लूट लिया.