Delhi में घटे Covid-19 के मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- Positivity Rate कम रहा तो प्रतिबंध हटाने पर कर सकते हैं विचार
ABP News
Covid-19 Positivity Rate: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 1 हफ्ते से डेली एडमिशन नहीं बढ़ रहे है. आज 8 दिन हो गए है कि डेली एडमिशन कम है जो क्लियर साइन है कि अब पॉज़िटिविटी दर कुछ कम होगी.
Covid-19 Cases In Delhi: दिल्ली में बढ़ रहे कोविड केसों के बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मत्री सतेंद्र जैन से दिल्ली में बढ़ रहे कोविड केसों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश में कोविड के मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन दिल्ली में इन मामलों में काफी कमी देखी गई है. उन्होंने बताया कि कल दिल्ली में कोविड के 11,684 मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 22.5% रही थी. दिल्ली में कोविड की वजह से 38 मौंते हुईं थी.
स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में इस समय कोविड के कुल 2730 बेड ही भरे हुए हैं. जिसमें लगभग 13 हज़ार बेड खाली हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी दर काफी तेजी के साथ कम हो रही है. इसकी दर घटकर 30 % से 22.5% तक आ गई है. कोविड की धीमी गति होने पर ट्रेडर्स को ऑड इवन पर राहत देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 22.5% है. अभी थोड़ा इंतजार करने की आवश्यकता है उसके बाद देखते हैं कि क्या करना है.