![Delhi में एक माह में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मिले, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा](https://c.ndtvimg.com/2021-02/m1usa54c_coronavirus-india_625x300_24_February_21.jpg)
Delhi में एक माह में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मिले, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा
NDTV India
Delhi Corona Cases : दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 22 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा रहा है. 22 जनवरी को 0.37% पॉजिटिविटी रेट था जबकि आज 0.36% हो गया. रिकवरी रेट दिल्ली में 98.11% रहा है. जबकि एक्टिव मरीज़ों की संख्या 0.17% हो गई है. दिल्ली में डेथ रेट- 1.71% है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कुछ बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 200 नए मामले सामने आए हैं.एक महीने बाद पहली बार दिल्ली में कोरोना के केस 200 के आंकड़े के पार पहुंचे हैं. इससे पहले 22 जनवरी को 266 केस आए थे. पिछले 24 घंटे के दौरान दो लोगों की मौत हुई है.More Related News