Delhi में अब केवल इस 3 दिन बंद रहेगी शराब की दुकान, हुआ ये बड़ा बदलाव
Zee News
आबकारी विभाग की ओर से शराब की बिक्री निषेध रखने वाले ड्राई डे घोषित किए जाते हैं.
नई दिल्लीः दिल्ली में अब शराब की बिक्री के लिहाज से केवल तीन ड्राई डे होंगे. यानी कि केवल इन 3 दिनों के दौरान ही दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यह फैसला दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत लिया गया है. सोमवार को दिल्ली सरकार द्वारा इस नई आबकारी नीति की जानकारी दी गई.
पहले होते थे 21 दिन इससे पहले दिल्ली में कुल 21 ड्राई डे थे. इन सभी 21 ड्राई डे के दौरान दिल्ली में शराब की बिक्री निषेध थी. दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई नई आबकारी नीति के मुताबिक दिल्ली में अब शराब की दुकानें केवल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त, गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी और गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी. यानी दिल्ली में 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को छोड़कर बाकी पूरे साल शराब की दुकानें खुली रहेंगी.