Delhi: महिला आयोग ने किया नाबालिग लड़की का रेस्क्यू, 8 महीने से बुरे हालात में कराया जा रहा था काम
Zee News
Delhi Commission For Women Rescues Minor Girl: लड़की ने बताया कि उसे उसके गांव से दिल्ली काम दिलाने के बहाने लाया गया था. उसका फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया गया. लड़की को सिखाया गया कि अगर कोई भी उससे उसकी उम्र पूछे तो उसे 18 साल बताना है.
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली (Delhi) के करोल बाग स्थित चन्ना मार्केट से झारखंड की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू (Delhi Commission For Women Rescues Minor Girl) करवाया है. वह झारखंड के गुमला पालकोट इलाके की रहने वाली है. दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission For Women) ने एक ट्वीट का संज्ञान लेते हुए लड़की की तलाश की और उसे करोल बाग स्थित चन्ना मार्केट के एक घर से रेस्क्यू करवाया. ये ट्वीट झारखंड से किया गया था, जिसमें झारखंड और दिल्ली पुलिस को टैग किया गया था.More Related News