Delhi: मयूर विहार इलाके में 30 साल की महिला को छत से फेंका, देवर पर लगा आरोप
AajTak
Delhi: ससुरालवालों ने जानकारी दी कि बहू सीढ़ी से गिर गई है. मायके पक्ष का आरोप है कि जब वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो पड़ोसियों ने बताया कि देवर और ननद ने उसे छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया था.
दिल्ली के पूर्वी जिले के मयूर विहार इलाके में 30 साल की महिला को छत से फेंके जाने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल महिला को मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोप है कि देवर और ननद ने महिला को धक्का देकर छत से गिराया है. इस मामले को दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया और पुलिस को इस मामले में नोटिस कार्रवाई का निर्देश दिया है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रचना की शादी 3 साल पहले मयूर बिहार थाना इलाके के त्रिलोकपुरी में रहने वाले पुनीत ऊंटवाल से हुई थी. मायके पक्ष ने महिला आयोग को शिकायत दी है कि शुक्रवार शाम बेटी के ससुरालवालों ने सूचना दी थी कि रचना सीढ़ी से गिर गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि जब वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो पड़ोसियों ने बताया कि देवर और ननद ने उसे छत से धक्का देकर नीचे गिराया है.
इसके साथ ही रचना ने भी उन्हें बताया कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. विवाद के चलते देवर और ननद ने उसे छत से धक्का देकर गिरा दिया.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि इस पूरे मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.