Delhi: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को बताया 'हाफ रॉबिनहुड', किया यह ट्वीट..
NDTV India
दिल्ली : जल संकट को लेकर पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद और पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पर तंज कसा है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आधा रॉबिनहुड (HALF ROBIN HOOD) बताया है.
Delhi: दिल्ली (Delhi) में मॉनसून के 'आंखमिचौली' के बीच देश की राजधानी के कई इलाकों में लोग भीषण जल संकट (Water crisis in Delhi) का सामना कर रहे हैं. कई इलाकों का तो हाल यह है कि 10 से 15 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हुई है और लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं. जल संकट को लेकर पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद और पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर गौतम गंभीर ने (Gautam Gambhir) पर तंज कसा है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 'आधा रॉबिनहुड' (HALF ROBIN HOOD) बताया है. दरअसल 'गौती' ने वसंत विहार इलाके में जल समस्या पर केंद्रित एक न्यूज आइटम को अटैच करके एक ट्वीट किया है जिसमें जल संकट के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल और आप सरकार पर निशाना साधा गया है. ट्वीट में गंभीर ने लिखा, 'अरविंद केजरीवाल हाफ रॉबिनहुड हैं, वे अमीरों से लेते हैं लेकिन इसे गरीबों को नहीं देते.'More Related News