![Delhi: पद संभालते ही ऐक्शन में दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, सरप्राइज नाइट चेकिंग में जाना थानों का हाल](https://c.ndtvimg.com/2021-07/uismccc_balaji-shrivastav_625x300_04_July_21.jpg)
Delhi: पद संभालते ही ऐक्शन में दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, सरप्राइज नाइट चेकिंग में जाना थानों का हाल
NDTV India
दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्त ने मध्यरात्रि में रात के समय पुलिसकर्मियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने थाने में मौजूद शिकायतकर्ताओं से भी बातचीत की.
दिल्ली पुलिस की कमान संभालने के तीसरे दिन दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने सड़कों पर उतर कर नाईट चेकिंग की. चेकिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सेंट्रल दिल्ली के दरियागंज, पूर्वी दिल्ली में मंडावली, आर के पुरम और साउथ कैंपस थानों का दौरा किया. इस दौरान वह दिल्ली पुलिस की तमाम पिकेट पर भी गए. कमिश्नर बालाजी ने अपनी नाईट पेट्रोलिंग के दौरान गाजीपुर बॉर्डर और लाल किले की सुरक्षा का भी जायजा लिया.More Related News